Translate

Friday, July 28, 2017

स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा - जिलाधिकारी

स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा - जिलाधिकारी


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव व जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मंे स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मनाये जाने वाले कार्यक्रमों से सम्बन्धित बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह ने 15 अगस्त में होने वाले कार्यक्रमों पर की गयी चर्चा एवं सुझाव आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय त्योहारों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। हमारे देश को आजाद कराने में वीर सपूतों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया। वीर सपूतों को कभी भूलना नहीं चाहिए। जैसे हम अपने घरों में त्योहारों पर व्यवस्था करते हैं वैसे ही हमें अपने राष्ट्रीय त्योहारों को अपना दायित्व समझते हुए मनाना चाहिए। वीर सपूतों की मेहनत पर हम सभी को गर्भ होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जो कार्यक्रम एजेण्डा द्वारा निर्धारित किये गये वह कार्यक्रम उसी समय व स्थान पर मनाये जायेगें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण व  सम्भ्रान्त लोगों के कार्यक्रम चयनित किये गये है वह निर्धारित समय पर पहुँचकर कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग देते हुए कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था पहले से ही कर ली जाये। कहीं पर किसी प्रकार की गन्दगी दिखाई न दें। बैठक में सम्भ्रान्त लोगों द्वारा अनेक सुझाव दिये गये जिस पर जिलाधिकारी ने अमल करते हुए सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, संस्थाओं से जुड़े नागरिक कवि इंदु अजनवी, सम्भ्रान्त लोग आदि उपस्थित रहे।

No comments: