Translate

Tuesday, July 18, 2017

रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य का निरीक्षण किया

रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य का निरीक्षण किया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने ब्लाॅक मिर्जापुर के ग्राम भरतापुर के मजरा पहारपुर में रामगंगा नदी के पानी के बहाव को मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य को देखा और अधिशाषाी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश देते हुए इस कार्य को तत्काल बनाने के निर्देश दिये। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नदी में पानी का बहाव अधिक है। इसलिए काम को रोक दिया गया है। पानी के बहाव के लिये मिट्टी हटा दी गयी है और नाला बनवा दिया गया है। ताकि नदी के बहाव को कम किया जा सके। जिससे नजदीकी गांवों को कोई छति न हो। पानी की गति कम होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, उपजिलाधिकारी कलांन सत्यप्रिय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग से सम्बन्धि अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: