Translate

Thursday, July 27, 2017

नगर आयुक्त के आदेश पर सफाई कार्य शुरू

नगर आयुक्त के आदेश पर सफाई कार्य शुरू

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में नगर के जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में कई सालो से चोक पड़े नाले की समस्याए प्रमुखता से पिछले दिनों दी गयी थी। नाला चोक होने के कारण अक्सर बरसात होने पर जलभराव हो जाता था। नवागत नगर आयुक्त कमलेश कुमार के चार्ज लेने के बाद जब बीते दिन उन्हें अवगत कराया गया तो उन्होंने समस्या को तुरंत गंभीरता से लिया। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारीयो को भेज यहाँ चोक पड़े नाले की सिल्ट निकालने और जब तक समस्या दूर न हो जाये लगे रहने की बात कही। की इस पहल के बाद जिला अस्पताल के सामने नगर आयुक्त के आदेश पर कार्य शुरू हुआ। दुकानदारो में भी ख़ुशी दिखी। दुकानदार नवागत नगर आयुक्त का आभार जता रहे थे। नवागत नगर आयुक्त ने कहा मुझे आप सब समस्या बताएं हम दूर कराएँगे। जनता की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: