पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
फ़िरोज़ाबाद।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जनपद में पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर लगायी जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के क्रम में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक टूंडला विकास खंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन तहसील परिसर टूंडला में अन्त्योदय एवं प्रदर्शनी आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी टूंडला डा. सुरेश कुमार द्वारा 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया गया, इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित वृत्तचित्रों के साथ सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रदर्शनी में सभी विभागों के स्टाल लगाये गए जिसमे अधिकारियो द्वारा जनता को सरकार की जनउपयोगी योजनाओ की जानकारी दी गयी और योजनाओ से उन्हें लाभान्वित भी किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाओं के वितरण जैसी सुविधाये प्रदान की गयी, इसके साथ साथ समाज कल्याण विभाग,दिव्यांगजन कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, बैंक, मत्स्य, नगर निगम,विद्युत् आदि सभी जिलास्तरीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं मेले में प्रतिभाग किया गया और जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलबंध करायी गयी एवं लाभान्वित किया गया। इसमें सूचना विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल जी पर आधारित प्रदेश सरकार की योजनाओ का निःशुल्क प्रचार किया गया।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment