11 हजार बिजली लाईन का तार टूटकर बुग्गी पर गिरा, घोड़े की मौत व चालक झुलसा
मोहम्मदी खीरी ।।नगर के बरबर चौराहे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब 11 बिजली लाईन का तार टूटकर एक बुग्गी के ऊपर गिरा जिसमे घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई| और बुग्गी मालिक गंम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस वल पहुँचा ।धायल को सीएचसी मोहम्मदी मे भर्ती कराया गया । जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची मोहम्मदी पुलिस जिसमे क़स्बा इंचार्ज जय प्रकाश यादव व कस्बे के सिपाही मौजूद रहे। अब देखने वाली बात यह है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पर इस घटना का कोई असर नही दिख रहा एक बेजुबाँ जानवर पर इस तरह की पीड़ा आन पड़ी जिससे उसने अपनी जान गवाई अगर कही ये किसी इंसान के साथ होता तो शायद यहाँ पर द्रश्य ही दूसरा होता अब इसका जिम्मेदार कौन है वह बेजुबाँ जानवर या उसका मालिक या फिर विद्धुत विभाग जो इन जर जर तारो पर नजर तक नही डालता यूँ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि अपने पूरे प्रदेश को स्मार्ट बना देंगे अब आप देखिए प्रदेश में बहुत से शहर ऐसे है जिनमे विजली जैसे उपकरणों को तो सही नही किया जा रहा ।यहां एक वेजुबां कि जान तो चली ही गयी अब उसका दोषी कौन है ये बिधुत विभाग या फिर वह मालिक जो इसका चालक ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment