सुभाष तिराहा शिकोहाबाद में एक कार का हुआ चालान
पीछे प्लेट पर थे स्टाइलिश फ़ॉल्ट में संदिग्ध नम्बर
ऐसा कोई भी वाहन आये नजर तो दें सूचना-एसएसपी
फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहे पर एक कार जिसका नम्बर यूपी 83 वी 8055 था पर जिस तरह पीछे नेम प्लेट पर उस नम्बर प्लेट पर स्टायलिश फॉन्ट थे वह संदिग्ध थे दूर से बॉस नजर लिखा समझ आ रहा था। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने इस वाहन का चालान कराया। वाहन के चालक ने अपना नाम सुनील पुत्र हवलदार सिंह बताया। साथ ही कहा शहर में कहीं भी किसी भी चौराहे पर ऐसा कोई फ्रॉड टाइप नम्बर दिखे तो उन्हें सीधे सूचना दें।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment