Translate

Thursday, July 20, 2017

आर टी ओ की मनमानी नही चलेगी ,नही तो हड़ताल आगे जारी रहेगी।

आर टी ओ की मनमानी नही चलेगी ,नही तो हड़ताल आगे जारी रहेगी।

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र मे
आर टी ओ के आदेश से पीले ऑटो को लाल रंग कराने के आदेश होने पर ऑटो बालो ने की हड़ताल ऑटो बालो का कहना है कि हमे जो 5 साल का पीले रंग का परमिट मिला है उसे हम लाल रंग नही करायेगे एक एक पैसा जोड़कर गाडी किस्तो पर लाये है इतना पैसा हम कहा से लाये,200,300 रुपये कमा कर लाते है उससे अपने परिवार का लालन पालन कर रहे है।
कार्यक्रम में आकाश, भुवनेश्वर, योगेश, बबलू, कंचन,कान्हहिया,सोनू,मुकेश, आदि ऑटो वाले मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: