Translate

Saturday, July 29, 2017

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

100 करोड़ की फिरौती मांगने वाला खुद निकला अपहरणकर्ता , नाटकिय अपहरण का हुआ खुलासा

लगभग एक हफ्ते पहले अपहरण हुए संजीव गुप्ता केश का एसएसपी ने किया खुलासा

बरामद व्यापारी को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया व्यापारी का बयान मेरा हुआ था अपहरण पुलिस ने अपहरण को बताया संदिग्ध मामले कि जांच जारी अपहरण की कहानी झूठी हुई तो  दोषियों पर कार्यवाही होगी - एसएसपी

कारोबारी अपहरणकांडः आठ दिन तक महंगे होटलों में ऐश करता रहा संजीव ।

फ़िरोजाबाद।। नगर के युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता शनिवार की शायं को नाटकीयढग़ से लापता हो गये थे। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था, जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। शुक्रवार को एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता उद्यमी को पंजाब के पानीपत से सुरक्षित बरामद कर लिया । बताते चले कि शहर की पॉश कालोनी ऑर्चिट ग्रीन निवासी युवा उद्यमी संजीव कुमार गुप्ता एक चूड़ी कारखाने संग टूण्डला थाना क्षेत्र हाईवे रोड स्थित सागर रत्ना रस्टोरेंट में पार्टनर हैं। रीयल एस्टेट के प्रोजेक्ट से जुड़े संजीव गुप्ता का बड़े स्तर पर बीसी (कमेटी) का कार्य भी है। वे हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से 22 जुलाई शनिवार को सायं करीब पौने छह बजे रेस्टोरेंट से कार यूपी 83 एसी 4100 से घर के लिए निकलने के बाद रहस्मय तरीके से लापता हो गए थे। बाद में कार अलीगढ़ से लाबारिश हालत में खड़ी बरामद हो गई थी। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उनके मोबाइल से उनकी पत्नी सहित नगर के कई लोगों के पास सौ करोड़ की फिरोती की मांग का एक व्हाट्सअप संदेश ब्राडकास्ट हुआ। जिसमें मांग पूरी न होन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने के मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था। उद्यमी बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता पर पिछले दिनों सूदखोरी के मामले में भी सुर्खियों में रहे थे। सुहाग नगर निवासी एक महिला नीता पांडेय की तहरीर पर उनके खिलाफ  नगर के थाना दक्षिण में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर एक जून 2017 को थाना दक्षिण में मनी लांड्रिगं एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 452, 504 आदि के तहत मनी लांड्रिंग के साथ कई धाराओं अभियोग दर्ज है। वहीं चर्चायें यह भी रहीं कि बीसी में नुकसान के चलते करोड़ों के कर्ज के कारण उद्यमी लापता हो गया है। फिलहाल पुलिस व एसटीफ की तलाश जारी रही। इसी बीच संजीव की पत्नी सारिका गुप्ता ने नीता पांडेय उनके पति व अमित गुप्ता के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज करा दी थी जबकिअपहरण की कहानी रचने के बाद ही शहर का बीसी के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाने वाले बीसी कारोबारी ने पूरे आठ दिनों तक अलग अलग शहरों में ऐश की। अंतिम दिन जब उसे दबोचा गया तो पानीपत के सबसे महंगे होटल स्वर्ण महल में मौजूद था। शनिवार की शाम को अपने गायब होने का नाटक कर शहर से गायब हुए बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता को अपहरणकर्ताओं ने कैसे रखा होगा, क्या उसके साथ हो रहा होगा, वह अपहृत हुआ था या फिर नाटक रच रहा है, ऐसे तमाम सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश में हर कोई जुटा था। ना पुलिस कोई बात कह पा रही थी और न परिवार सामने आ रहा था। परिवार पूरे नाटक में मिला हुआ था लेकिन पुलिस के आगे परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी कहानियां गढ़ीं कि छह दिनों तक उन्हीं के बताए मार्ग पर एसएसपी अपनी एसटीएफ और एसओजी की टीमों को दौड़ाते रहे लेकिन सातवें दिन सारा राज खुलकर सामने आ गया | पुलिस को चकमा देने के लिए वह अपने मोबाइलों को लेकर कभी दिल्ली पहुंचता और मैसेज कर बंद कर लेता, फिर लोकेशन चंडीगढ़ में मिली और फिर श्रीनगर में घूमने के बाद वह पानीपत के महंगे होटल स्वर्ण महल में दो दिनों तक टिका रहा। इस दौरान उसने खूब ऐश की लेकिन पुलिस को चकरघिन्नी बनाता रहा। वाट्सएप से पूरी गतिविधि जानता रहा | अपने मोबाइल के वाट्सएप को उसने खूब चलाया शहर के ग्रुपों में क्या चल रहा है इसके बारे में उसने शनिवार से लेकर मंगलवार तक सब जाना इतना ही नहीं इस वाट्सएप को उसने दूसरे नम्बर  से जोड़ा था ताकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाए  साथ ही साथ  संजीव गुप्ता ने जानबूझकर अपने अपहरण की कहानी और 100 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज ब्रॉडकास्ट के द्वारा सब दोस्तों को भेजा था। इसके पीछे मंशा बताई जा रही है कि सबको यह यकीन हो जाए कि उसके परिवार से 100 करोड़ की फिरौती मांगी गई है और इसके लिए परिवार इंतजाम करेगा तो उनकी करोड़ों की बकाया राशि को कैसे चुका पाएगा। लेकिन संजीव अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया वही  लोगों को पहले से ही  लग रहा था कि अगर कोई किडनेप करता है तो उस मैसेज को सबको नहीं भेजता। इस दिशा में पुलिस चौकन्नी थी  लेकिन पहला दिन होने के चलते वह कुछ नहीं कह पाई। इसके बाद पत्नी सारिका ने गुरुवार को सीओ को दिया गया प्रार्थना पत्र भी वायरल कराया जिसमें उसने अपहरण की कहानी को सिलसिलेवार लिखा था। इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया कि आखिर परिवार सबको क्यों बताना चाहता है कि अपहरण और उसके बाद क्या चल रहा है। बस पुलिस की जांच की गति बदली और परिवार शक के दायरे में आते ही संजीव की गिरफ्तारी तय कर ली गई जिस सम्बन्ध में संजीव के पिता शांति स्वरूप गुप्ता ने शुक्रवार की देर सायं एसटीएफ द्वारा पुत्र के दबोचे जाने पर कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें नहीं पता कि बेटा ने खुद ही यह नाटक रचा था। कोई कहानी मेरे संज्ञान में नहीं है। मेरी तबियत खराब है | हवालिया सूत्र बताते हैं कि संजीव से लगातार  संपर्क में रहने, पुलिस को भ्रमित करने और पति के रचित नाटक में पूरा साथ देते हुए कारोबारी महिला समेत तीन पर शिकंजा कसने के लिए झूठा अपहरण, फिरौती मांगने की एफआईआर दर्ज करने के मामले में पुलिस अब उसकी पत्नी सारिका गुप्ता पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीमों ने आर्चिड ग्रीन स्थित आवास पर पहरा बिठा दिया है और बिना अनुमति किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है |
संगीन रोचक अपहरण कांड में आपको बता दे कि बीसी संचालक संजीव गुप्ता ने अपने अपरहण का ड्रामा रचा ये तो उसी दिन साफ़ हो गया था जब 100 करोड़ की फिरोती माँगी गयी थी साथ ही संजीव गुप्ता की पत्नी ने नीता पाण्डेय व अपने रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद नीता पाण्डेय व परिवार की तरफ से ऑडियो जारी किया उसके बाद ये साफ़ हो गया कि उक्त बीसी संचालक जानबूझकर लोगो को फसाने के लिए ये हाईप्रोफाइल ड्रामा रचा साथ उक्त बीसी संचालक पर करोडो रूपये का कर्जा बताया जा रहा है असली तस्वीर तो जांच के बाद ही सामने आयेगी अगर संजीव गुप्ता व उनका परिवार दोषी पाया जाएगा तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ऐसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: