Translate

Friday, July 28, 2017

एसजेएस पब्लिक स्कूल में संभाशण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

एसजेएस पब्लिक स्कूल में संभाशण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
लालगंज रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में एसजेएस समूह की जूनियर वर्ग की अन्तर्विद्यालयी संभाशण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने दिये गये टाॅपिक पर तर्क वितर्क करते हुये अपनी मानसिक क्षमता की सुदृढ़ता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की षुरूआत विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह, सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह व प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने विद्यालय की विषिश्ट सदस्या रहीं मधुलता सिंह के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया। इस अवसर पर बोलते हुये सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह ने कहा कि स्व0 मधुलता सिंह ने समाज को षिक्षित करने का जो सपना देखा था। एसजेएस समूह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रतियोगी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि आवष्यक यह होता है कि आपने अपनी क्षमता का किस स्तर तक प्रदर्शन किया। निरंतर लगन व मेहनत से आवष्य ही सुखद व आशातीत परिणाम मिलता है। हार के बाद ही जीतने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के प्रदर्शन से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें सभी की ही जीत हुई किंतु कुछ विषिश्टता रही जिससे कुछ छात्र अधिक सुदृढ़ मानसिकता का प्रदर्शन करके विषिश्ट स्थान बनाने में सफल रहे। प्रतियोगिता में मेजबान लालगंज के अलावा बछरांवा, महराजगंज स्थित एसजेएस विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता मेें विषिश्ट स्थान बनाने वाले छात्रों को सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने प्रषस्तिपत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी यष बहादुर यादव, कमलेष कुमार, सुगंध त्रिवेदी, रजत अवस्थी, आकांक्षा मिश्रा, षालिनी श्रीवास्तव, अमित सिंह, मो0 सारिक, रियाजुद्दीन, आरती सिंह, अमित अग्रहरी आदि का विषेश योगदान रहा।

No comments: