Translate

Tuesday, July 25, 2017

ऋण माफी योजना में कृषक तत्काल आधार कार्ड लिंक करायेंःडीएम

ऋण माफी योजना में कृषक तत्काल आधार कार्ड लिंक करायेंःडीएम

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं बैक प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि हर हाल में काम समय से पूर्ण होना चाहिए और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ऋण माफी योजना में जिन कृषकों के आधार कार्ड की छायाप्रति अभी तक उपलब्ध नही कराई गयी है वे सभी कृषक अपने आधार कार्ड की छायाप्रति व सहमति पत्र तथा मोबाइल नम्बर सहित अपनी बैंक शाखा में तत्काल उपलब्ध करा दें जिससे ऋण माफी योजना में उनका नाम सम्मिलित करते हुए उनकों लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंक प्रबन्धकों से कहा कि वे अपने स्तर से भी ऋण माफी योजना में आने वाले कृषकों को सूचित करें और उनके खातों को आधार से जोडते हुए उनकों लाभान्वित कराये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी किसान भाई को इस योजना में किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वह कलेक्टेट में बने कन्टोल रुम में टोल फ्री नम्बर 05842-220017-220018-220019-9140937438 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक सहित तमाम बैकों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: