Translate

Wednesday, July 26, 2017

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के शहरी क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों पर ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए उन्हें वोटर आई0डी0 ड्राइविंग लाइसेंस की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति खाद्यान्न वितरण के समय उचित दर विक्रेता को देना पड़ेगा। इसके लिए आपूर्ति विभाग की ओर से 28 जुलाई तक दुकानों पर विशेष कैम्प लगाकर वितरण करने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। वितरण सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को सौंपी गई है। गत माह कोटे की दुकान पर खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में कोटेदारों को ई-पाॅस मशीन दी गयी है तथा व्यवस्था की गई है कि इन दुकानों पर खाद्यान्न मशीन के ही जरिये मिलेगा। वितरण के दौरान कोटेदारों द्वारा कई तरह के व्यवधान आने की बात कहीं गई जैसे जिनके पास आधार नहीं था या जिनका अंगूठा मैच नहीं हुआ तो उनको खाद्यान्न नही मिल पाया। इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने आपूर्ति विभाग से की। इस पर शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाये तथा कैम्प लगाकर वितरण कराया जाये, जिससे कतिपय कारणोंवश आधारकार्ड उपलब्ध न होने पर उस लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु कोई अन्य पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। शासन से निर्देश प्राप्त हुए है कि किसी भी दशा एवं स्थिति में शहरी क्षेत्र की किसी भी उचित दर दुकान पर मैनुअल वितरण नहीं किया जायेगा। मशीन में दिक्कत होने पर टेक्निशियन को बुलाकर उसे ठीक भी कराया जा रहा है। विभाग की मंशा है कि कोई भी वास्तविकता पात्र कार्डधारक खाद्यान्न से वंचित न रहने पाये। जनपद में कुल 11 नगरीय क्षेत्र हैं जिसमें कुल 219 दुकानें हैं। उक्त सभी दुकानों पर ई-पाॅस मशीनें आ चुकी हैं। जिनसे खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। सभी कार्डधारकों को आधार नम्बर से लिंक किया गया है। कोई भी कार्डधारक दुकान पर पहुंचकर मशीन पर अपना अंगूठा लगाता है तो उसकी पुष्टि हो जाती है और उसे खाद्यान्न मिल जाता है। नगरीय क्षेत्र में वर्तमान में कुल 85906 कार्डधारक है, जिनमें पात्र गृहस्थी 82626 एवं अन्त्योदय कुल 3280 कार्डधारक हैं। नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर/समस्त नगर पंचायतों के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण कराये जाने हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। सम्बन्धित नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि 25 जुलाई से 30 जुलाई को प्रातः 8 बजे से पर्यवेक्षणीय अधिकारी/सतर्कता समिति/सभासदों की उपस्थिति में आवंटित उचित दर विक्रेता के यहां मौके पर पहुंचकर वितरण से वंचित कार्डधारकों को उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देशों के आधार पर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। वितरण के उपरान्त अवशेष खाद्यान्न का समायोजन अगले माह में कराते हुए वितरण सम्बन्धी समस्त अभिलेखों को सुरक्षित रखें व वितरण की सम्पूर्ण आख्या जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर को उपलब्ध करायेंगे।

No comments: