Translate

Wednesday, July 19, 2017

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया है, जिन व्यक्तियो के अभियोग थानो पर दर्ज नही हो पाते है,उनके अभियोग इस काउण्टर के माध्यम से थानो पर दर्ज कराये जायेंगे बताते चले कि एफ0आई0आर0 काउण्टर पुलिस अधीक्षक के सीधे पर्यवेक्षण में कार्य करेग तथा प्रतिदिन एफ0आई0आर0 काउण्टर के रजिस्टर की स्वयं पुलिस अधीक्षक समीक्षा करेगे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिन व्यक्तियो की शिकायते थानो पर दर्ज नही हो पाती है वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है क्योकि आमजन की सुविधा के लिए यह काउण्टर खोला गया है।
   

No comments: