Translate

Friday, July 21, 2017

13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


लालगंज रायबरेली। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार  मद्दे नजर भारतीय किसान यूनियन का दो सप्ताह से चल रहा अनवरत जारी है। धरने के 13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के चांदा गांव स्थित साधन सहकारी समिति में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसी समस्या को लेेेकर सैकडो किसानो ने धरना स्थल से पैदल मार्च निकालकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और संघ के अध्यक्ष डाॅ.योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकडो किसानो ने 9 सूत्रीय मांगपत्र समस्याओं के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी सुलतान अशरफ सिद्वकी को सौंपा। लेकिन किसानो की समस्याओं के प्रति एसडीएम के गंभीर न दिखने पर नाराज किसान पुनः धरना स्थल पर बैठ गये और आरपार की लडाई का ऐलान कर दिया। तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्च पर 13 दिनो से बैठे किसानो की सधि लेने के लिये किसी भी अधिकारी ने अभी तक जहमत नही उठाई है। जिसके बाद किसानो ने एसडीएम से मिलकर समस्याओं के हल का आष्वासन चाहा तो उन्हे वहां से भी निराषा हाथ लगी जिसके चलते किसानो को मजबूरन फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। किसानो का कहना है कि इस बार बिना ठोस कार्रवाई के आंदोलन समाप्त नही किया जायेगा। इस मौके पर राम मनोहर पाल, सुरेंद्र बहादुर सिंह, शिवबहादुर, आलमजहीर, जागेष्वर साई, षिवदयाल, हीरालाल सहित अनुसूईया, बिटूला, महराना, मुन्नी देवी, रोली आदि भारी संख्या में महिला   पुरुष  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र



No comments: