Translate

Saturday, July 1, 2017

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 27 वर्षीय रवि घर से सुबह लोडर टेम्पो लेकर एक सवारी 50 वर्षीय महेंद्र सिंह निवासी मरसलगंज थाना लाइनपार को बिठा टूण्डला की ओर जा रहा था। वह जैसे ही थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप पहुँचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान ही वे गिरकर किसी तरह बाहर निकल आये। इसलिए घायल तो हुए जान बाल बाल बच गयी। वहीँ वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक व चालाक कंडक्टर को पकड़ लिया है। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: