मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल
लखीमपुर।। सूबे के जिला खीरी स्थित नजीर अली फीलिंग स्टेशन नरहारा के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा जिसमें एक फोर व्हीलर नंबर DL 3cbj 4007 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें अनिल कुमार अंकित कुमार निवासी ग्राम संजना बुरी तरह से घायल हो गए । उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें मामला केुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी सहजना थाना पसगवां जिला खीरी का है 16 जुलाई को अपने पुत्र अनिल कुमार व चचेरे भाई अंकित कुमार पुत्र राम कृष्ण के साथ नजीर अली फिलिंग स्टेशन पेट्रोल डलाकर जैसे ही निकला तभी पीछे से तेज गति में आ रही फोर व्हीलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई मौके पर पहुंची 100 डायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना नजदीकी थाना मोहम्मदी को दी गई।
शक्ति कुमार कनौजिया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment