एसबीआई मुख्य शाखा में ग्राहक से अभद्रता का आरोप
फ़िरोज़ाबाद।।एक ओर सभी रेजगारी चलने की बात कही जा रही है। वही बैंको में प्रशासनिक आदेशो की धाज्जियां उड़ाई जा रही है बताते चले एसबीआई मुख्य शाखा में दस के सिक्के को लेकर बैंक कर्मियों ने ग्राहक से अभद्रता की गई वही मौजूद संवाददाता ने मामले को जाना तो ग्राहक ने बताया खिड़की नम्बर दस पर उससे दस दस के सिक्के नहीं लिए गए। जब पूछा गया आरबीआई की सिक्के न लेने की कोई गाइडलाइन आई है तो अभद्रता की गयी। अभद्रता करने की जब रिकॉर्डिंग की गयी तो मोबाईल छीन लिया गया। बाद में रूपये तो जमा कर लिए गए। लेकिन अभी तक मोबाईल नहीं दिया गया। पुलिसकर्मी को बुलाकर मोबाईल उसके हवाले कर दिया। ग्राहक का कहना है रिकॉर्डिंग डिलीट करने को फ़ोन लिया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment