Translate

Friday, July 28, 2017

सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया

सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया

मोहम्मदी खीरी ।। नगर के स्थानीय संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक गोष्टी कर वृक्षों के महत्व को समझाते हुए प्रकाश डाला गया। संगठन के संस्थापक बी.एल. द्विवेदी गोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने जन्मदिन पर एक एक ब्रक्ष अवश्य लगाना चाहिए । ब्रक्षो  का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंन यह भी कहा कि प्रकृति ने हमें जीवन निर्वाह करने के लिए सुंदर उपहार दिए है। हमारे स्वास्थ्य एवं समृद्धि कारणों से बहुत गहरा संबंध है । वृक्षो की रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है । संगठन के पदाधिकारियो ने  अपने अपने विचार रखे । इस मौके पर प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी , जिलाध्यक्ष राधे श्याम शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी, नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला, नगर सचिव गोपेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, ब्लॉक सचिव दीपेंद्र सिंह ,ग्राम सचिव राम प्रताप आदि लोग मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: