Translate

Sunday, July 30, 2017

हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की,लोग हेलमेट लगाकर सुरक्षा के लिये चले

हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की,लोग हेलमेट लगाकर सुरक्षा के लिये चले

आगरा ।। जनपद के रामबाग चौराहे पर एत्मादपुर के माननीय विधायक रामप्रताप चौहान  ने हेलमेट जागरुकता नियम चलाकर लोगो से अपील की जो लोग हेलमेट लगाकर नही चलते उनके लिए हेलमेट लगाने को कहा और उन्हें याद दिलाया कि हैलमेट उनकी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है लगाना  बताया कि आज हमने यह हेलमेट जागरूकता नियम चलाया है जिसमें जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी ड्राइविंग करते हैं उन्हें जान का खतरा होता है इसलिए आज हम उन लोगों को हेलमेट पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि आगे से बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएंगे गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनकर ही गाड़ी क्रॉसिंग करेंगे  वँहा मौजूद मुकेश गुप्ता (जिलामंत्री ),श्यामसुंदर परमार ,राजू (ठेकेदार),विनय चौहान,मानवेन्द्र सिंह,हरेंद्रसिंह,राजेश तोमर ओर  bjp के सभी कार्य कर्ता मौजूद रहे।।

सोनू सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर(आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: