Translate

Wednesday, July 26, 2017

राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस एवं विश्व स्तनपान सप्ताह की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी चिकित्सकों, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय मुक्ति दिवस को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु कार्यक्रम से पूर्व 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को चिन्हित कर लिया जाये, एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसकी महत्ता एवं उद्देश्य के बारे में बताया जाये। एलबन्डाजाल की आधी गोली 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को खाने के बाद एवं 02 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 01 गोली खाना खाने के बाद दी जाये। इससे बच्चों में एनीमिया में कमी आती है। तथा पोषण स्तर में वृद्धि होती हैं। बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होता है। इसी क्रम में माँ के स्तनपान हेतु बच्चा पैदा होते ही माँ का स्तनपान कराया जाये। तथा 6 माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाया जाये। 6 माह के बाद पूरक आहार देना सुनिश्चित करें।बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत, डा0 लक्ष्मण सिंह, डा0 पी0के0वर्मा, डा0 अनिल गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य आदि उपस्थित रहे।

No comments: