पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार
फ़िरोजाबाद।।पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी सरगना बंटू यादव समेत गिरफ़्तार किये गये और 2 आरोपी फ़रार हो गए दो बड़ी और सनसनीखेज़ अप्रिय घटनाओं को बिफल करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। वही गिरफ़्तार अपराधियों के कब्जे से 04 अदद नाजायज़ असलाह, 16 कारतूस व 02 संदिग्ध वाहन बरामद किए गए हैं। बताते चले अगले 3 दिनों के भीतर फ़िरोज़ाबाद के फ़ैक्ट्री एरिया में डकैती और इटावा के एक चर्चित नेता और पिछले लगभग 25 वर्षों से जसवन्तनगर ब्लाॅक प्रमुख प्रोफेसर ब्रिजेश यादव की हत्या करने की पूरी योजना को अमली जामा पहनाने ही वाले थे। परन्तु, फिरोज़ाबाद पुलिस टीम इनके मंसूबों को पूर्णतः बिफल करने में कामयाब हुई; और, दो ज़िलों की दो बड़ी और अप्रिय घटनाओं को रोकने में सफलता मिली है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment