Translate

Wednesday, July 26, 2017

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित 101 स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय कार्यशाला गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, बचत आदि की जानकारी करने पर पाया कि महिलाओं को ग्रुप की ओर से अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0ओ0 भय हृदयनाथ त्रिपाठी व अविनाश मिश्रा को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा। इसलिए उन्हे ट्रेनिंग अच्छी करायें। यह भी निर्देश दिये कि जिला बेसिक शिक्षा से मिलकर स्कूलों को भी जोड़े। उन्होंने जिला परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ट्रेनिंग सेन्टर कहां-कहां स्थापित हैं उन्हें चेक करायें। जिलाधिकारी ने मास्टर टेªनर प्रीति वर्मा से जानकारी करते हुए पाया कि 100 रुपये प्रति महिला एक माह में मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी ट्रेनरों को ब्यूटीशियन व अन्य ट्रेडों के लिए जगह की व्यवस्था करके कार्य करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रति ग्रुप को 10 हजार रुपये दें। जिस पर बैंक 4 गुना ऋण देगी। जिसमें 7 प्रतिशत बैंक ब्याज लेगी। जिसमें बैंक अनुदान पर छूट भी मिलेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, समूहों की महिला आदि उपस्थित रहें।

No comments: