Translate

Friday, July 21, 2017

जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरीक्षण किया

फ़िरोजाबाद।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने जिला मुख्यालय से दूर स्थित गाँवों में विकास की स्थिति की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरिक्षण किया । जिलाधिकारी ने गाँवों में बनी सड़कों एवं  नालियों की गुणवत्ता देखी एवं रिबोर तथा ठीक कराये गये हैण्डपम्पो को चलवाकर देखा । जिलाधिकारी ने ग्राम नगला गोशा में होरी लाल के मकान के पास बनायीं गयी रोड के अपूर्ण होने पर उसमे जलभराव होता देखकर नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित ठेकेदार को कार्य तत्काल पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यो की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अपूर्ण कार्य कराने वाले अथवा कम गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी और कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही करके जेल भी भेजा जा सकता है।जिलाधिकारी ने ग्राम सभा में खोदे गए तालाब निरीक्षण किया एवं एवं इसके अव्यवस्थित होने पर नारजगी जताते हुए इसे ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बरसात के पूर्व तालाबों के कार्य पूर्ण करा लिए जाए जिससे वर्षा जल का संचयन हो सके और भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि हो सके ।जिलाधिकारी ने ग्राम नगला छत्तू में प्राथमिक विद्यालय के  बाहर लगे कूड़े एवं गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और इसे तत्काल साफ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर एवं उसके बाहर गंदगी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इसे तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गावं के दुर्गपाल ने गाँव के एक दबंग व्यक्ति प्रताप के दवारा उनकी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने गाँव में की जा रही गुलाब की खेती के लिए गाँव वालो को पाली हॉउस बनाने की सुविधा दिए जाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी से उसकी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम नगला छत्तू में बड़े पैमाने पर गुलाब की खेती की जा रही है जो कि खेती में विविधता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। गाँव में पैदा गुलाबो से प्राकृतिक रूप से इत्र एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते है जिन्हें प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। ग्राम नगला छत्तू में तालाब में आये मगरमच्छ को निकालने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान का जिलाधिकारी ने किये निरिक्षण,ग्राम नगला छत्तू में ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार गाँव में स्थित तालाब में मगरमच्छ देखा गया जिसे तालाब से निकालकर उसके प्राक्रतिक परिवेश तक भेजने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जे.सी.बी. द्वारा चलाये गए इस अभियान का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि इस तालाब को खोदकर और इसकी सफाई करके इसे जल संचयन की दृष्टि से तैयार किया जाए।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: