तहसील दिवस में कुल शिकायतें 180 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 3 शिकातयोें का निस्तारण किया गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलांन में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल शिकायतें 180 प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 3 शिकातयोें का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग 91, पुलिस 19, जिला विकास 39, समाज कल्याण 2, प्रोबेशन 01, शिक्षा 05, पूर्ति 09, बाल विकास 01, विकलांग कल्याण 01, पी0डब्ल्यू0डी0 02, विद्युत 05, निदेशक परियोजना 03, डी0सी0 मनरेगा 01, जलनिगम 01, आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो आज तहसील दिवस में शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी को तहसील दिवस में किसान यूनियन के अध्यक्ष उदय वीर सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेन चकरोड व सड़क कच्ची जरियनपुर मंदिर से गोकुलनगला जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने के कारण निकलने में लोगों काफी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी/पी0डब्ल्यू0डी0 अधिशाषाी अभियन्ता को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जांच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्रीमती गीता देवी पत्नी परशुराम ग्राम धोबीनगला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेरा राशनकार्ड अभी तक नहीं बनाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता कर राशनकार्ड बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि ग्राम स्तर की शिकायतों को अगर लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पे्ररक अधिकारी गांव में ही छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण करायें। यदि उनके स्तर से निस्तारण योग्य शिकायतें नहीं हैं तो अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। ताकि तहसील स्तर पर तहसील दिवस में कम से कम शिकायतें प्राप्त हों। श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को शासन द्वारा पोषित योजनाओं का लाभ मिले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। लापरवाही बरतने पर अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे, और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी कलांन सत्यप्रिय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, तहसीलदार कलांन राम अवतार वर्मा आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment