Translate

Friday, July 21, 2017

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी




अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के साथ आज बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बालिका बालगृह में पहंुचकर निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित अधीक्षिका ज्योति यादव से जानकारी में पाया कि बालगृह में कुल 12 बालिकायें हैं। यह सभी बालिकायें गरीब व बेसहार हैं। इसलिए इन बालिकाओं को यहां रखकर उनकी पढ़ाई, बुनाई, सिलाई के साथ ही खाने पीने एवं आवास की सुविधायें भी मुहैय्या करायी जा रही हैं। अधिक्षिका ने बताया कि ये बालिकायें अलग-अलग शहरों से हैं। कुछ बालिकाओं के माता-पिता मिल जाते हैं तो जानकारी प्राप्त करके उनके हवाले कर दिया जाता है। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे पढ़ाई, बुनाई, सिलाई आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए पाया कि कुछ बालिकाओं से 9, एवं 12 का पहाड़ा पढ़वाया तो सही पाया। उन्होंने इंग्लिश की जानकारी करते हुए अधिक्षिका को निर्देश दिये कि बालिकाओं को इंग्लिश की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केन्द्रित कराया जाये, और उन्हें हुनरदार बनाने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने बाद में आये प्रबन्धक सूरज सिंह से जानकारी करते हुए कहा कि बिल्डिंग की दीवारों को ऊँचा करायें तथा सिक्योरिटी की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य गेट पर जो भी व्यक्ति आये उसकी पूर्ण रूप से इंट्री की जाये। जिलाधिकारी ने मैनेजर/प्रबन्धक से कहा कि बालिकाओं को शहर में ले जाकर सबसे अच्छी दुकान पर बालिकाएं जैसे कपड़े चुने उन्हें खरीद कर दें। जिसका भुगतान मैं स्वयं करूँगा। उन्होंने बालिकाओं से मिठाई खाने के बारे में पूँछे जाने पर बालिकाओं ने लौंच व छेना खाने को बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी पसन्द की मिठाई मंगवाकर खिलाई।पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने सभी बालिकाओं से रहन-सहन व खाने-पीने की जानकारी करते हुए कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कोई जरूरत पड़े तो तत्काल मुझे बतायें। जिस पर मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, प्रबन्धक एवं शिक्षिकायें आदि मौजूद रहें।

No comments: