नगला भाऊ सर्विस लेन पर नगर निगम सफाई कर्मचारियो की मनमानी
एक दुकान पर ही डाल दी पूरी सिल्ट-चर्चा जानबूझकर किया ऐसा कार्य
फ़िरोज़ाबाद।।नगर निगम के सफाई कर्मचारियो की लगनशीलता नगला भाऊ सर्विस लेन पर नाले की सिल्ट निकालने के दौरान मिली। सफाई तो हुईपर जो सिलतन निकाली गयी वह क दुकान के सामने ही डाल दी गयी। दुकानदार व् उसके ग्राहकों के निकलने के लिये भी जगह नहीं छोड़ी। यहाँ तक दुकान की दीवारें भी छिटक गयीं। दुकानदारो के अनुसार यह सब देखकर लग रहा था जैसे यह जानबूझकर किया गया हो। फिर भी सफाई कर्मचारियो की मनमानी कहाँ तक जायज है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment