Translate

Monday, July 31, 2017

जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, मिली कई खामिया

जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, मिली कई खामिया

आगरा ।।आगरा मेयर ने लिया खबर का संज्ञान, जलसंस्थान में एलम के गोदाम का किया निरीक्षण, एलम के सैम्पल भरवाने की कहीं बात, पूर्व में भी मेयर ने भरवाए थे एलम के सैम्पल,नही हुई अभी तक किसी पर कर्यवाई, मीडिया के सवाल पर बोले मेयर जरूरी नही सैम्पल की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, मेयर की भूमिका भी संदिग्ध, भ्रस्टाचार का केंद्र बनता जा रहा जलसंस्थान, कई मामलों में चल रही है उच्च स्तरीय जांच अधर में लटकी, जांच पूरी हुई तो कई लोगों पर गिरेगी गाज।।

सवांददाता सोनू सिंह एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: