तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया
मोहम्मदी।। मोहम्मदी विकासखंड सभागार में उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के प्राप्त हुए। मौके पर तहसीलदार रमेश मोर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, विद्युत खंड अधिकारी संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment