Translate

Saturday, July 29, 2017

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

स्वाइन फ़्लू की दस्तक, डेढ़ वर्ष का बच्चा दो माह से पीड़ित

सीएमओ ने भेजी डॉक्टरों की टीम गाँव-कर रही लोगों को जागरूक

फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना क्षेत्र नगला अवाजी थानुमई निवासी सूरजीत सिह यादव का डेढ़ वर्ष का पुत्र रूद्र प्रताप दो माह से बीमार था। उसका आगरा डॉ निखिल चतुर्वेदी के यहाँ इलाज चल रहा है। जहाँ उसे स्वाइन फ़्लू होने की पुष्टि हुयी है। जिससे परिवार में खलबली मच गयी है। वह तो आगरा भर्ती है। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित को जानकारी होने पर उन्होंने गाँव में डॉक्टरों की टीम भेजी। जिसने घर घर जाकर इससे बचाव को जागरूक किया और दवा भी वितरित की। डॉक्टरों की टीम में फ़िरोज़ाबाद से डॉ केके गुप्ता, डॉ दीनदयाल, डॉ दुर्गेश तिवारी, डॉ संतोष, अरांव से डॉ प्रदीप, खैरगढ़ से डॉ अमित जिंदल, उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: