Translate

Thursday, July 20, 2017

दो भैसों की लड़ाई में घायल अधेड़-मध्य रात्रि हुयी मौत

दो भैसों की लड़ाई में घायल अधेड़-मध्य रात्रि हुयी मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र नगला हरी सिंह में घर के बाहर बंधी दो भैसों में लड़ाई शुरु हो गयी। दोनों भैंस एक दूसरे को सींग मारने लगीं। इसी दौरान इनके बीच में रोकने आये 50 वर्षीय अधेड़ को भी दोनों ने बुरी तरह घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ से आगरा रैफर किया गया। जहाँ उसकी मध्य रात्रि मौत हो गयी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: