25 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पंजीकरण कराये
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। जिसका उद्देश्य 0-24 आयु वर्ग के पोलियोग्रस्थ/सेरेब्रल पेलसी के कारण जिसके पैर टेढे़ मेढ़े हो गये है और सीधे चलने में असमर्थ हैं, के पैरों की करेक्टिव सर्जरी कर कैलीपर के सहारे सीधा चलने में समर्थ बनाना है। जिनका सर्जरी हेतु दिव्यांगजनों को चिन्हांकन किया जाना है। इच्छुक दिव्यांगजन 25 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में पहुंचकर पंजीकरण करायें, जिससे परीक्षोपरान्त करेक्टिव सर्जरी का लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment