भटोहि होटल में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का गठन किया गया
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ।। जनपद के होटल भटोहि में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन का अतुल गुप्ता जिला प्रभारी, राहुल गुप्ता जिला अध्यक्ष, संदीप जैन नगर अध्यक्ष द्वारा गठन किया गया संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने प्रेस वार्ता में ये घोषणा किया कि रायबरेली से अतुल कुमार गुप्ता को जिला प्रभारी , राहुल गुप्ता को जिला अध्यक्ष, शिव कुमार अग्रहरि को जिला महामंत्री,वा राजेश अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया जाता है। और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश संघी वा प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल के नेतृत्व में पूरे भारत मे वैश्य बंधुओ के हित मे कार्य कर रही है आज रायबरेली जनपद में इकाई का गठन करके सभी वैश्य उपवर्गों के सदस्य को शामिल किया गया जो कि एक जुट होकर मजबूती से आगामी नगर पालिका वा अन्य चुनावो में वैश्य उम्मीदवारों को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। और संगठन सभी वैश्य उम्मीदवारों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगा । और जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने आज संगठन विचार करते हुवे संदीप जैन को नगर अध्यक्ष, हरीशचंद्र जैसवाल को नगर महामंत्री, मुदुल वर्मा को नगर कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। और कहा कि जिले भर में जल्द ही तहसील वा ब्लाक स्तर में इकाइयों का गठन किया जाएगा साथ मे युवा और महिला इकाई का भी गठन कर नारी शक्तिकारण भी जोर दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि नगर में वैश्य बंधोओ को संगठन से जोड़कर शशक्त बनाया जाएगा जिससे कि उनका उत्पीडन वा उनका शोषण कोई ना कर सके वैश्य संगठन सुरछा हेतु पूरे सुरछा समिति का गठन भी किया जाएगा तथा जिला प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता में ये भी बताया कि काफी समय से जिले में वैश्य संगठन निष्क्रिय हो गया था और अब राष्ट्रीय स्तर में है इस संगठन गठन के लगभग 20 70 आबादी वाला वैश्य समाज संगठन राजनीति भागीदारी की मजबूती से भाग करेगा।।
No comments:
Post a Comment