Translate

Friday, July 21, 2017

2020 तक 50,000 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रण लिया- आकाश पंडित

2020 तक 50,000 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रण लिया- आकाश पंडित

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मध्य प्रदेश।। सर्व युवा शक्ति भारत के कार्यकारिणी की बैठक मे युवा शक्ति के संस्थापक  व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित जी के अनुसार क्रमसः मध्य प्रदेश के सतेंदर तिवारी को प्रभारी मीडिया ,उत्तर प्रदेश के रविकांत दिवेदी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,दिल्ली के कुलदीप कौशिक को प्रभारी ,व उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद के अली अकबर को राष्ट्रीय सलाहकार , अक्षय उपाध्याय को राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य रूप से नियुक्त किया गया संगठन का विस्तार पूरे भारत वर्ष मे 1 महीने के अंदर पूरा करने का प्रण लिया गया सर्व युवा शक्ति भारत ने भरी हुंकार।
सर्व युवा शक्ति भारत द्वारा बड़ी तेजी से पूरे भारत वर्ष मे युवाओ को जोड़ने का कार्य चल रहा है जगह जगह ब्लॉक लेवल से लेकर महानगरों तक युवाओ के जोश व योग्यता व राजनैतिक परिचय को देखते हुए उनको पद विमोचन किया जा रहा है, सर्व युवा शक्ति भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित से बात करते हुए युवा शक्ति भारत के उद्देस्यो के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सर्व युवा शक्ति भारत पूरे भारत वर्ष के युवाओ के वह मंच है जिससे जुड़कर युवाओ की सबसे अहम समस्या जैसे बेरोजगारी से लड़ा जाएगा , उनके अनुसार 2020 तक 50000 शिक्षित युवाओ को रोजगार दिलाने का पर्ण लिया गया है ,युवा शक्ति भारत का एक मात्र सर्व जातीय (हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई) संगठन है क्योंकि आकाश पंडित के अनुसार युवा किसी जाति का नही अपितु युवा है उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात,के बाद अब संगठन मध्य प्रदेश मे शक्रिय हो रहा है

No comments: