Translate

Wednesday, July 19, 2017

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

जंगबहादुरगंज । खीरी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक डा0 अवधेश यादव व औषधी मंडलीय कंसल टेंट सीमा निगार ने पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दैरान तमाम कमियां हाथ लगने पर सभी की जमकर फटकार लगा दी । इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर मूक दर्शक बने रहे । बताते चले कि पिछले कई बर्षो से पसगवां अस्पताल लगातार विवादों के घेरे में  है तमाम जांच व जनप्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण के बाद भी पसगवां अस्पताल के डॉक्टर सुधारने का नाम नही ले रहे है । वही  सोमवार को अचानक  भाजपा नेता अनिल शुक्ला की शिकायत पर लखनऊ से दो सदस्यीय टीम पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर लगभग दो बजे पहुँची जहाँ टीम के पहुचते ही अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया । लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने लगभग साढ़े तीन घण्टे तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया ।  हर जगह हर रूम में कोई न कोई कमी मिली जिसको लेकर अस्पताल के स्टाफ की जमकर फटकार लगाई । इस दौरान अस्पताल में तैनात एलटी जयपाल पिछले 12 दिनों से अनुपस्थित मिले वही दूसरे डा0 गौरव खन्ना लगभग 40 दिनों से अनुपस्थित है । जिनकी उपस्तिथि पंजिका पर अनुपस्तिथि दर्ज की । इसके बाद निरीक्षण के दौरान ज्वाइन डारेक्टर ने सबसे पहले अस्पताल में बाथरूम का निरीक्षण किया जिसमें गन्दगी को लेकर स्वीपर बंटी की जमकर फटकार लगा दी । इसके बाद अर्स काउंसलर शालिनी पांडये के कमरे में बैठकर उनके सभी अभिलेख देखे । इसके बाद दवा वितरण कक्ष देखा जहा टूटी कुर्सियां पड़ी थी और दवाये तीन फार्मासिस्ट होने के बाबजूद यहा दवाई वाड वाय गया प्रसाद वाटता मिला जिस पर अधीक्षक सहित फार्मासिस्ट आशुतोष राठौर, रितेश मिश्रा, मुर्तजा हुसैन, की जमकर फटकार लगाई और कार्य को सही ढंग से करने की हिदायद दी । निरीक्षण के दौरान किसी भी डॉक्टर के बदन पर  डाक्टर ड्रेस कोट नही था । सुबिधा शुल्क के बारे में पूछा तो सभी को सांप सूंघ गया । इस पर किसी ने भी जबाब नही दिया । प्रचार प्रसार सामग्री का समुचित डिस्प्ले नही दिखा । लेवर रूम का निरीक्षण किया जहा उपस्तिथ नर्स सरिता वर्मा से प्रसव के दौरान 500 रुपये लेने की बात पूछी जिस पर नर्स सरिता वर्मा से लिखित लिया । इस दौरान मौके पर मिले मरीजो के नाम और मोबाइल नंबर भी नोटकर लिये । लेवर रूम में गंदगी होने पर अस्पताल वैयम गुरुविंदर की फटकार लगाई और पुराने डस्टवीन को तत्काल हटवाया गया नया लगवाया गया । इस दौरान अस्पताल में औषधी भंडार को देखकर उनके होश उड़ गये जहाँ दवाओं का रख रखाव ठीक नही था । गंदगी ने अपने पैर फैला रक्खें थे। नेपकिन की पेटियो की भरमार लगी थी । जिस पर फार्मासिस्टों सहित स्वीपर की जमकर फटकार लगाई । वही अस्पताल में महिला मरीजो ने अस्पताल में बर्षो से तैनात वाडवाय गया प्रसाद की शिकायत की कि महिलाओं की एमटीपी महिला डॉक्टर की जगह वड़वाय करता है । सभी कमियों को अस्पताल से स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेसक डा0 अबधेश यादव ने लिखित लिया । और सुधरने का आस्वाशन दिया । जांच के बाद पसगवां निवासी शिकायत कर्ता भाजपा नेता अनिल शुक्ला के भी बयान लिये । जिस पर शिकायत  कर्ता अशोक शुक्ला ने बताया की अभद्र व्यवहार करने बाले डॉक्टर का ट्रांसफर हो गया है अब मुझे कोई दिक्कत नही है  । छोटी मोटी कमियां रह गई है वो भी सही हो जाये तो ज्यादा वेहतर है  । वही लोगो ने बताया कि पिछले लगभग एक बर्ष से पसगवां अस्पताल में सीएमओ भी नही आये है । कुल मिलाकर अस्पताल में अभी तक शासन द्वारा भेजी गई तमाम सुविधाओ का लाभ मरीजो तक पूर्ण रूप से नही मिल पा रहा है । जिससे आये दिन शिकायते होती रहती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: