फसली ऋण मोचन योजना का लाभ प्राथमिकता पर लेने के लिए किसान फीड कराये आधार कार्ड- डी एम
फ़िरोजाबाद।। डाटा फीडिंग एवं भूलेख मैपिंग में शिथिलता बरतने पर एस.बी.आई, ओ.बी.सी. एवं बी.ओ.आई के जिला समन्वयकों को लगाई फटकार, दो दिनों में पूर्ण करें डाटा फीडिंग अन्यथा सम्बंधित बैंक होगे जिम्मेदार लघु एवं सीमांत कृषको के उन्नयन एवं सतत विकास हेतु फसल ऋण लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित की गयी फसली ऋण मोचन योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुयी । बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण माफी हेतु बैको द्वारा की जा रही डाटा फीडिंग एवं भूलेख मैपिंग की समीक्षा की । समीक्षा में बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैक आफ इण्डिया एवं ओरियन्टल बिल आफ कामर्स की खराब फीडिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने धीमी प्रगति वाले बैंक के स्टेट कोआर्डिनेटर को पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी बैकों के जिला कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक दशा में अपना अवशेष कार्य अगले दो दिनों में पूर्ण कर ले। अन्यथा की दशा में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने किसानो से भी अपील की है कि वह अपने ऋण खातो में आधार संख्या अवश्य दर्ज करा लें जिससे उन्हें फसली ऋण मोचन योजना का लाभ दिए जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि फसली ऋण मोचन योजना का लाभ पहले उन्हीं किसानो को प्राप्त होगा जिनके आधार नं उनके ऋण एकाउंट के साथ लिंक होंगे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद की कुल 136 बैक शाखाओ से प्राप्त डाटा के अनुसार डाटा में सम्मिलित कृषको की संख्या 71641 जिनका कुल 364.45 लाख रु. की धनराशि की फीडिंग की जानी है। डाटा सम्मिलित कृषको का विवरण अंकन पूर्ण करने की क्रमिक प्रगति के अनुसार अभी तक 11732 लाभार्थियों का ही डाटा फीड किया जा सका है जो कि लगभग 16.38 प्रतिशत ही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment