Translate

Wednesday, July 19, 2017

शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण नही किया गया

शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण
नही किया गया

मोहम्मदी ।। खीरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शासन के आदेशानुसार बच्चों को निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण 15 जुलाई तक हो जाना था। लेकिन विकासखंड के कई विद्यालयो मे ड्रेस व बैग का वितरण नहीं किया गया है ।प्राथमिक विद्यालय भोगियापुर मे प्रधान व प्रधानाचार्य की मिली भगत के चलते अभी तक बच्चों को ड्रेस व वैग का वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबारलगा रहता है । बच्चों को बैठे की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है । विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से दबंगो  ने कब्जा कर रखा है । जिसके चलते बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही है । बच्चों को शौच जाने के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अध्यापक समय पर विद्यालय नहीं आते है । बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर निकलना पडता है । क्षेत्र के ऐसे कई विद्यालय हैं जिनमें इस तरह की समस्याएं चल रही है जैसे कि अलीनगर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, रामपुर मिश्र, उम्मरपुर , लौकी खेड़ा, शिव नगरा आदि विद्यालयों में इन समस्याओं के चलते शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि जल्द ही जांच कर समस्याओं को दूर किया जाएगा तथा दोषी व्यक्तियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: