Translate

Monday, July 31, 2017

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद के  हॉस्पिटल में आज कुछ अलग ही देखने को मिला जब हमने शिकोहाबाद के हॉस्पिटल में इमरजेंसी पर अपनी नज़र डाली तो फिर हमें महा ये देखने को मिला कि एमरजेंसी में चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर साहब ड्यूटी दे रहे है । जो आयुषबींग में इलाज किया करते है आयुषबिंग हॉस्पिटल का बो हिस्सा है जिसे सरकार ने एक मरीज़ को लंबे इलाज और जड़ से खत्म करने के लिये ये एक हॉस्पिटल में हिस्सा और कायम किया है। जो कि यहा के डॉक्टर भी अलग ही होते है। ना कि बो सर्जन और ना ही बो फिजीशियन होते है और जब हमने ये शिकोहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल और बो भी इमरजेंसी में ये देखा कि चूर्ण चटनी वाले आयुषबिंग के डॉक्टर विनीत शुक्ला को एमरजेंसी ड्यूटी पर  तैनात किया गया है। क्या ये बिनीत शुक्ला इमरजेंसी केस हेंडल कर सकते है क्या इनका चूर्ण चटनी से एमरजेंसी केस हेंडल हो जाएगा क्या सरकारी चूर्ण चटनी में इतना पावर है कि बो एक एमरजेंसी केस को सही तरह से तत्काल हेंडल कर ले या फिर सरकारी कर्मचारी खाना पूर्ति ही कर रहे है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: