Translate

Sunday, July 30, 2017

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही

लखीमपुर।।मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 193 प्राथमिक विद्यालयो में से  154 स्कूलों में विगत 4 दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द किए जाने  से उनमे खास रोस व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 विद्यालयों में केवल शिक्षा मित्र से नाथ जोक पूरी तरह पढ़ें वही 129 स्कूलों में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने प्रधानाध्यापक का कार्य भार देख रहे हैं। इन विद्यालयों में जो अध्यापक लगातार विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु जा रहे हैं वह भी विद्यालय में ताला लगा दे वापस घर लौट आते हैं। इन विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली ड्रेस, पुस्तके, बस्ता,एमडीएम आदि पूरी तरीके से प्रभावित हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे विद्यालयों के खातों पर रोक लगा दी है जहां शिक्षामित्र इंचार्ज हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: