Translate

Friday, July 21, 2017

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है। जिस पर आज विकास भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल जीवन की ‘‘आस संरक्षण का करो प्रयास’’  भविष्य के लिए जल अवश्य बचायंे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बड़े-बड़े शहरों में पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत अब हमारे प्रदेश में भी पानी की कमी होती जा रही है। जल और वायु के बिना जीवन अधूरा है। यह दोनों जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि पीने योग्य पानी को अधिक न बहायें। पानी की बचत करने की कोशिश करें। उन्होंने भूगर्भ विभाग को निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तर एवं तहसील स्तर पर दीवारों पर हर वर्ष वाटर प्रतिशत का वाल पेन्टिंग जरूर करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक नक्शा वाटर रिचार्ज से सम्बन्धित बनवाकर नगरपालिका को बनवा कर दें। तालाबों को खुदवाकर पानी भरवाया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पानी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री आवास तथा सभी स्कूलों में वाटर रिचार्ज जरूर बनवाये जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह भी वाटर रिचार्ज का कार्य जरूर करें। जिससे पानी का वाटर लेबिल सही हो सकेगा। इस अवसर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: