जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास उत्तर प्रदेश शासन श्री संजय आर्य भूसरेड्डी ने जनपद के गन्ना शोध संस्थान में आज आकर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया।मा0 मुख्य सचिव, ने बाॅयोटेक्नोलाजी कक्ष, बाॅयो कैमेस्ट्री कक्ष, सेन्ट्रल लैब में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव को डाक्टर आर0के0सिंह इंचार्ज आॅफ बाॅयोटेक्नोलाजी ने अवगत कराया कि गन्ना के डी0एन0 की विधिवत जानकारी दी। मा0 प्रमुख सचिव, ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गन्ना किसानों को अधिक से अधिक अच्छी उपज व लाभ मिल सके। इसके लिए गन्ने के शोध पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। जिससे गन्ना किसान भाईयों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गन्ने की फसल अच्छी है इसलिए पैदावारी भी अच्छी होगी।इस अवसर पर गन्ना शोध परिषद निदेशक, डा0 बी0एल0शर्मा, डा0 विनय कुमार श्रीवास्तव, डा0 सुचिता सिंह, डा0 सुभाष सिंह, डा0 सुरजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment