Translate

Sunday, July 2, 2017

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

रायबरेली।ऊँचाहार ।बिजली विभाग की एक और लापरवाही नगर पंचायत ऊंचाहार के ब्लाक गेट पर लगे ट्रांसफार्मर के पास लगी लोहे के जाल में सार्टसर्किट से जाली में उतरा करंट और दो गायों की मौत हो गई हैं जिससे लोगो में भी दहशत फैल गई हैं कि कही अचानक से कोई व्यक्ति ने लोहे के बने जाल को पकड़ लिया होता तो उसकी भी मौत हो सकती थी  यह जाल ऊंचाहार ब्लॉक गेट के सामने इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग के किनारे पर स्थित है लोगों का कहना है कि इससे बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं  रात्री में ट्रांसफार्मर में लगे हुए तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से चारों तरफ से लगा हुआ जाल में करंट उतर आया । जिससे अचानक से दो गाय ने जाल को छुआ और उसमें करंट होने की वजह से उन दोनों गायो की मौके पर मौत हो गई जिससे लोगों में मचा हड़कंप। इस घटना कि जानकारी जब हमने बिजली विभाग के कर्मचारी से लिया तो उसने भी बताया कि शार्टसार्किट से करंट उतरने की वजह से दो गायो की मौत हुई ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: