योग शिविर व हवन का कार्यक्रम मनाया गया
रायबरेली।। तहसील ऊँचाहार क्षेत्र के बहेरवा चौराहा में तहसील प्रभारी दिव्यदीप्ति की अगुवाई में योग प्रचारिका श्रुतिकीर्ति ने पाँच दिवसीय योग शिविर लगाया। जिसमें योग शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, आरोग्य सभा व हवन किया गया। योग शिक्षक राजेंद्र कुमार ने योग की महत्ता बताई। मुदितमान ने बच्चो को कठिन योगासन का अभ्यास कराया। हवन आचार्य रावेँद्र , उमाशंकर व दिव्यदीप्ति ने कराया। श्रीमती दिव्यदीप्ति जी योग शिविर में अग्रणी भूमिका रही और वह योग को ईश्वरी वरदान के रूप में मनाया व पतंजलि के योग के जीवन में महत्वपूर्ण बताया योग हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वह योग का हमारे जीवन में वैज्ञानिक भूमिका भी ज्यादा ही है स्वामी सत्य रामदेव जी कहते हैं योग से हम जीवन को महत्वपूर्ण बना सकते हैं योग के करने से केवल स्वास्थ्य ही नहीं हमारे धर्म में भी वृद्धि होती है हमारे यश में वृद्धि होती है और जो योग का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण योगदान योग से हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा होता ही है हमारा स्वस्थ समाज भी सुंदर होता है देश की वृद्धि संत और समाज की जरूरत होती है तो आत्मिक विकास भी होता है और जब आर्थिक विकास होता है तो इससे स्वास्थ ठीक रहता हैं और इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़चङ कर हिस्सा लिया और शपथ ग्रहण किया कि हम सभी लोग मिलजुल कर रोज सुबह शाम को योग करेगे जिससे हम लोग स्वस्थ रहेगें और यह योग करने से हम लोगो को बहुत लाभ मिलता हैं |जिससे सेहत ठीक रहता हैं पाँच दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम कुमार गुप्ता , शीला गुप्ता रही तथा विशेष योग व महत्वपूर्ण योगदान वर्तिका त्रिपाठी ,माही सिंह ,बीनू गुप्ता ,मानसी ,सिंह सक्षम शोभित शुक्ला ,मोहित शुक्ला ,अमन गुप्ता, अरुण गुप्ता, अंकित गुप्ता ,मान सिंह ,आर्य त्रिपाठी गौरव गुप्ता सौरभ गुप्ता ,दीप सिंह ,अभय अग्रहरि उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment