Translate

Sunday, October 6, 2019

प्लास्टिक के डिब्बे मे बन्द भ्रूण बरामद किया पुलिस ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र    
कानपुर । फिर एक बार हुई मानवता शर्मसार कल्यानपुर में सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे मिला नवजात का भ्रूण प्लास्टिक के डिब्बे में पैक कर झोले में डॉलकर खाली प्लाट में फेंका भ्रूण राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पे पहुँची कल्यानपुर थाने की फोर्स घटना कल्यानपुर के पनकी रोड की है। आज के माहौल मे झूठे प्यार के चक्कर मे फ़स कर लडकिया अक्सर अपना सबकुछ खो देती है बाद परिवार की लोक लाज की चिन्ता ऐस कदम उठाने को मजबूर हो जाती है। हमारे संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक बाद घटना की परिणित नवजात भ्रूण ।

No comments: