Translate

Sunday, October 6, 2019

कानपुर महानगर के वार्ड नं 20 की बहाली का नजारा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वच्छता ही सेवा का मंत्र अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  दामोदरदास मोदी ने दिया पर उसे अमल मे लेना कानपुर नगर निगम ने सायद जरूरी नही समझा वरना सायद नगर का गली कूटा भी चमचमा रहा होता जबकी केन्द्र के साथ साथ प्रदेश सरकार भी संसाधन जुटाने के लिए करोडों रूपये का अतिरिक्त बजट दे देती है समझने वाली बात यह भी है कि हाल ही मे मीडिया मे भाजपा ही की नगर प्रमुख श्री मती शर्मिला पाण्डेय की झाडू लगाते हुए फोटो के साथ खबरें छपी थी तब लोगो ने सोचा होगा भई जब नगर प्रमुख झाडू लेकर सडक पर उतर आई है तो अब सुधार होकर रहेगा पर वह सब दिखावा ही निकला हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया बीस नं वार्ड मे करोडों की लागत से कूडाघर बनवाया गया था पर उसका बस दिखावा भर रह गया है कूडा है तो स्वर भी होगे अब आगे पाठक खुद समझते है क्या दुर्दशा है।

No comments: