Translate

Wednesday, October 2, 2019

रही बेहटा खुर्द में सभी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत मित्र ने साफ सफाई करवा कर की गई बैठक


रायबरेली।। राही क्षेत्र के बेहटा खुर्द गांव में गांधी जयंती के अवसर पर सभी ग्रामवासी वा ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत मित्र और सभी वार्ड मेंबर एक साथ होकर गांव में बने सचिवालय में साफ सफाई करवा कर उसमे कराई गई मीटिंग । इस मीटिंग में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने अपने गांव में होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी अपनी बाते कहीं । ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत मित्र सभी ने गांव वालो को जानकारी दी कि हर तरह की योजनाओं का लाभ आप लोगो तक पहुंचाई जायेगी । इस मीटिंग में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामशंकर यादव जी द्वारा कार्य का समापन बहुत अच्छे से हुआ सभी ग्रामवासी खुश थे इस मीटिंग से । शामिल होने वाले विनोद यादव,सुशील कुमार शर्मा,अनूप पाल,सूरज पाल,राधे ,रामसुमेर यादव,पिंटू,दीपेंद्र पाल,रामखेलावन पाल,महेश पाल,राजेश यादव सफाई कर्मी,राजकुमार पाल,रामकुमार पाल, नन्हू यादव,दिनेश यादव,व महिलाएं भी शामिल थी । यह कार्य मनरेगा जेई श्री मनोज श्रीवास्तव के उपस्थिति में हुआ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: