Translate

Wednesday, October 2, 2019

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री व आर्थिक मदद

सलोन विधायक ने किया वितरण

डीह,रायबरेली।। लोकसभा अमेठी के सांसद व भारत सरकार के मंत्री द्वारा बाढ़ पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री व आर्थिक मदद  सलोन विधानसभा के अंतर्गत तीनों ब्लॉकों में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा पीड़ितो को मुहैया कराई गई ।विकास खण्ड सलोन के सूची गाँव में देर शाम घर से बाहर गई ज्ञानवती पत्नी रामदयाल को किसी जहरीले  कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व सलोन विधायक दलबहादुर कोरी वहां पहुचे और उसके पति को 10000रुपये की आर्थिक सहायता दिया और शासन से हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया लगातार हो रही तेज बारिश से जौदहा गांव में घर गिरने से राजेन्द्र की माँ घायल हो गई थी उसे भी इलाज के लिए 10000 रुपये की आर्थिक मदद किया गया और राहत सामग्री किट दिया गया ।इसके अलांवा टिकरिया गांव रामरति ,पवन कुमार ,गणेश ,श्यामपति ,रामकली व सुरेंद्र ,ललित को भिजवाई गई राहत सामग्री दिया गया और इसके पहले सांसद प्रतिनिधि ने छतोह के परैया नमकसार में बधाई ,रामपाल ,रामसुमेर ,रामअवध, मोहम्मद इदरीश,वीरेंद्र गौतम ,देशराज को भी सहायता दी गई इसके बाद डीह विकास खंड के टेकारी दांदू में बिंदादीन मौर्य मंडल महामंत्री डीह की उपस्थिति में राधे यादव ,एवम अन्य 11 लोगो को राहत सामग्री दिया गया  भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने लोगो से कहा कि दीदी स्मृति ईरानी अब सांसद बनने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में पीड़ितों की सहायता कर रही है । 

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी राहत सामग्री

सांसद प्रतिनिधि  विजय गुप्ता ने बताया कि सभी गांवों में सर्वे कराकर बाढ़ पीड़ितो को एक राहत सामग्री किट दी जाएगी जिसमे दैनिक उपयोग की वस्तुएं रहेगी बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन से जिनके घरो में  बारिश की वजह से नुकसान हुआ है उनकी लिस्ट बनवाई जा रही है उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: