लखीमपुर खीरी।। के बिकास क्षेत्र पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम सुनौआ मे बना अंडर पास लोगो की जान खतरा जिसको लेकर वहा के ग्रामीणो ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ एक दिवसी धरना कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन जिसमे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कडे रूख के साथ प्रशासन को दि चेतावनी और कहा अभी एैसे ही कह रहे है अगर ये जन समस्या का समाधान न हुआ तो जैसे ग्रामीणो को निकलना दुवर है बैसे ही मै प्रशासन का निकलना दुवर कर दूगा और कहा है बो ठेकेदार और जिम्मेदार लोग जिन्होने जनता के लिए खडी की यह मुसीबत भारत सरकार और जनता के पैसे के साथ किया इतना बडा खिलवाड़ जनता मॉग रही है इसका जबाब इसी के साथ तमाम ग्रामपंचायतो मे जा कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुनी लोगो की समस्या और उनका हल निकलवाने का दिया लोगो आश्वासन इस मौके पर प्रभारी कुलदीप सिहं,मोनू सिहं चौहान,शिबू,दिपेन्द्र सिहं,144-बिधान सभा सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,शशिमोहन,कल्लू मिश्रा,उमा देवी चिल्ड्रनस एकेडमी प्रबंधक सनी गुप्ता,रतन सिहं,आदि भारी संख्या मे ग्रामीण कॉग्रेसी जन मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment