Translate

Wednesday, September 26, 2018

नौचंदी के मेले का हुआ शुभारंभ

आगरा।।सैयद दरगाह बाबा कमाल खान एवं मंदिर मेला ट्रस्ट के नेतृत्व में खेरिया मोड़ जगनेर रोड आगरा  पर प्राचीन  विशाल मेला का उद्घाटन बीजेपी आगरा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने फूल माला व चादर पोशी कर किया यह मेला काफी वर्षो पुराना है जिसे हम नौचंदी मेले के नाम से जानते हैं दरअसल यह मेला हिंदू मुस्लिम की एकता का परिचय देता है इस मेले का आयोजन हिंदू मुस्लिम के लोग मिलकर सफल बनाते हैं मेला प्रमुख रूप से  3 दिन  26, 27 व 28 अक्टूबर रहता है   मेला अध्यक्ष प्रेमपालऑर्फ भोले  ठाकुर ने बताया यह मेला सभी समाज के लोगों का मेला है इस मेले में आकर मेले की सभी लोग शोभा बढ़ाएं इसके साथ साथ शांति व्यवस्था की भी अपील की मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं क्षेत्रीय पुलिस भी तैनात की गई है उद्घाटन के दौरान खगेश मथुरिया आर एस एस बोले ठाकुर अध्यक्ष राकेश कुशवाह अजय सिंह फरमान अली नीरज राजावत आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: