Translate

Tuesday, September 25, 2018

जल निगम अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बिछाई गई सीवर लाइन हुई लीक,बैठ गई सड़क

फिरोजाबाद।। जल निगम फिरोजाबाद द्वारा सुहाग नगर में बिना S.T.P. के पूर्व में बिछाई गई सीवर लाइन  वर्तमान में नगर निगम के जलकल विभाग और निर्माण विभाग अधिकारियों का सिरदर्द बन चुकी है जिससे क्षेत्र की जनता भी परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहाग नगर स्थित पुलिस चौकी के निकट सीवर लाइन लीकेज होने की सूचना पर विभागीय टीम द्वारा समय से निरीक्षण किया गया लेकिन दोपहर तक कार्य प्रारंभ न हो सका जिसकी वजह से सड़क पर दिखाई देने वाले छोटे से गड्ढे ने विशाल रूप ले लिया जिससे क्षेत्रीय जनता में दहशत फैल गई। दोपहर बाद मिट्टी डालकर कटान को रोका गया। हादसा न हो इसलिए बैरिकेडिंग कर दी गई लेकिन गड्ढे में भरे पानी की वजह से धीरे धीरे सड़क की मिट्टी धंसती चली गई और कुछ ही देर में आधी सड़क कट गई। पानी की सप्लाई जारी है उसमें कोई अंतर नहीं आया है पहले भी इस क्षेत्र की सीवर लाइन में लीकेज हुआ है सम्भवत: लीकेज पाइप लाइन में नहीं बल्कि सीवर लाइन का है जो कि मंगलवार को खुदाई के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: