Translate

Saturday, September 22, 2018

शुक्रवार को शाम खांडा स्थित करबला में नम आंखों के साथ ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किये गये

आगरा।। जनपद के खांडा गांव में जुलूस का कई जगह हिंदू मुस्लिम लोगों ने स्वागत किया। वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा मातमी धुन पर हैरतअंगेज प्रदर्शन कर मातम मना रहे थे। सुबह स्थानीय खांडा मस्जिद से प्रारंभ हुआ जुलूस खांडा बाजार , में होता हुआ जलेसर रोड़ स्तिथि करबला पहुंचा, जहां पर चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह मय पुलिस फोर्स के मुस्तैद रहे। वहीं ग्रामप्रधान उमेश यादव ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। इसके बाद वहां से जुलूस गुरुदयाल इंटर कालेज होता हुआ  जलेसर रोड़ सैयद खांडा में स्थित करबला पहुंचा, जहां पर स्थित गड्डा खोदकर ताजियों को सुपर्द-ए-खाक किया गया। जुलूस में शामिल ताजियों में मातमी धुन बज रही थी वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा जहां कांच की रौड व सांकरों से अपनी पीठ पर मारकर मातम व्यक्त कर रहे थे। ताजियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पूरे दिन सड़कों पर बैठकर ताजिया का नजारा देख रही थीं। जुलूस के साथ अरमान खान, कामिल कुरेशी, कप्तान खान, नत्थू खान,आदि लोग साथ चल रहे थे वहीं जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: