Translate

Tuesday, September 25, 2018

राधा क्रष्ण मन्दिर मे धूम धाम से मना बुढ़वा मंगल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शारदानगर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मन्दिर मे चौदहवाँ हनुमान महोत्सव काफी जोरदार तरीके से मनाया गया। लोगो की श्रद्धा के चलते जहाँ कीर्तन भजन के अलावा गगन भेदी जय घोष बराबर गूंजता रहा मन्दिर का जमकर श्रगार किया गया। इस अवसर पर रमा कान्त मिश्रा,विमल अवस्थी,अजय श्रीवास्तव,वी.वी दुवे एवं अखिलेश पाण्डेय मौजूद थे।

No comments: